Nest भारत का मुख्य उद्देश्य nestlings को समाज के प्रति योगदान देने के लिए सामथर्यवान करना है। ‘भारत को मानो’, ‘भारत को जानो’ एवं ‘भारत के बनो’, यह तीन चरण, nestlings को देश निर्माण के कार्य के लिए तैयार करने की नीवं हैं। Nest के ध्येय “धर्मचक्र प्रवर्तनाय” का अर्थ है की इस समग्र समाज को अपना मानकर इस के लिए किए जा रहे सभी कार्य, छोटे या बड़े, इस “धर्मचक्र” को निरंतर गतिशील रखने में सहायक होते हैं और प्रत्येक का अमूल्य योगदान इसमें अपेक्षित है। इसलिए यह तीनों चरणों, nestlings को व्यक्तिगत एवं समूह स्तर पर समाज में अपनी भूमिका के निर्वहन के लिए समर्थ करने का मार्ग हैं।
Nest भारत की ‘I am doing my bit’ शृंखला, समाज के कार्यों में अपना योगदान दे रहे, nestlings को अपना अनुभव साझा करने का एक माध्यम है। इसके द्वारा ना केवल ऐसे nestlings को एक मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है अपीतु अन्य nestlings भी समाज के प्रति अपनी भूमिका पर विचार करने और इस दिशा में कुछ सार्थक क़दम लेने के लिए जागरूक हो रहे हैं।
Build Bharat
Nest Bharat’s ultimate mission is to equip the nestlings to contribute effectively to society. ‘Bharat ko Maano’, ‘Bharat ko Jaano’ and ‘Bharat ke Bano’ are the stepping stones for a nestling to be able to play their role in nation-building. The principle of “धर्मचक्र प्रवर्तनाय” means that every deed small or big plays an important role in moving the wheel of dharma (duty). Thus, the first 3 stepping stones will help a nestling to be prepared to do their bit in social transformation as individuals and also as a group. Nest Bharat’s ‘I am doing my bit’ series where nestlings share their stories of how they are contributing the society is a step in the direction to provide support and encouragement to nestlings who are ready to play their part in social transformation.